"मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ। इसलिए मेरे लिए अपने अच्छे व्यवहार का दिखावा करना ज़रूरी नहीं है!"तभी एक और औरत उनकी तरफ़ बढ़ी। सफ़दर अंदाज़ा नहीं लगा सका कि वह किस तरफ़ से आई है।भोजन कक्ष काफी भीड़ भरा था।यह नवागंतुक पहली लड़की से भी ज़्यादा स्पष्टवादी निकला। उसने सफ़दर से कहा और कुर्सी खींचकर बैठ गई।अरे, मुझे देर हो गई है। मैं असल में अपने दोस्त को ढूँढ रहा था, पर वो मुझे नहीं मिला... ओह, शुक्रिया!राधा चुप हो गई और पहली लड़की की ओर देखने लगी।मंदिर को समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करे। रीड की