बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 48

  • 482
  • 216

एपिसोड 48उसके बाद वह वनराज से बोली भाई ज्यादा कुछ नहीं हुआ डर के मारे बेहोश हो गई है कल तक होश आ जाएगा। इतना बोलकर वह वहां से चली जाती है। बाकी सब तो पहले से ही चले गए थे। शिवाय के रूम में शिवाय दोनों बच्चों को सुलाने के लिए ला रहा था क्योंकि बहुत देर हो चुकी थी सोने के लिए, पर बच्चों की आंखों में नींद ही नहीं होती है, तो शिवाय उन्हें कहानी सुनाने लगता है। तभी संवि बीच में ही शिवाय को रोकते हुए शिवाय से पूछती है... Dad सबके पास mama है ,पर हमारे पास क्यों नहीं