बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 40

  • 339
  • 153

chapter 40 नो रीकैप कपाड़िया कॉर्पोरेशन में वनराज अपने केबिन में गुस्से से बैठा हुआ था, तभी शिवाय दरवाजा knock कर कर अंदर आता है और वनराज के सामने खड़े हो जाता है ...जैसे ही वनराज ने शिवाय को दिखा तो वह अपने चेयर से उठकर शिवाय को एक जोरदार थप्पड़ मारता है।जिसे देखकर शिवाय की आंखें खुली की खुली रहती है क्योंकि आज तक वनराज ने शिवाय पर हाथ उठाना तो दूर आंखें बड़ी कर कर भी नहीं देखा था। शिवाय अपने गाल पर हाथ रखकर बस वनराज को देख रहा था कि।। वनराज ने उस फाइल को उठाकर शिवाय के ऊपर