बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 39

चैप्टर 39 रीकैप पिछले चैप्टर में हम लोग पढ़ते हैं की आरोही और तरुण की सगाई की बात शर्मा हाउस में चल रही थी तो दूसरी तरफ उर्मिला जी कपाड़िया मेंशन जाने के लिए तैयार हो रही थी और कुछ अपने अतीत के राज बोल रही थी। बच्चे पार्क में खेल रहे थे और खेलते खेलते हैं उनके हाथापाई  किसी से हो गई थी। शिवाय और वनराज को एक कॉल आया था, किसी का इनफार्मेशन देने के लिए ।अब आगे।पार्क में मोंटी की माँ आकर संन्नवि और मोंटी को अलग करती है उसके बाद वह अपने बेटे की हालत देखती है जिसे देख कर