बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 38

  • 60

चैप्टर 38 रीकैप पिछले चैप्टर में है हम पढ़ते हैं कि किस तरह से शशांक आरोही इमोशनल होते हैं तो दूसरी तरफ हम पढ़ते हैं कि पालकी और प्रणय दोनों अमेरिका के लिए निकल चुके हैं ।अब आगे। फ्लाइट के अंदर प्रणय और पालकी को  अपनी सीट मिल जाती है, प्रणय पालकी को विंडो सीट पर बिठाकर कुछ साइड में बैठ जाता है। इस वक्त पालकी बहुत ही ज्यादा नर्वस दिखाई दे रही थी क्योंकि यह उसका पहला फ्लाइट एक्सपीरियंस होगा। ऊपर से वह पहली बार अकेली कहीं जा रही थी वह भी इतना दूर प्रणय उसके साथ था पर प्रणय भी उसके लिए अभी भी अनजान