बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 37

(274)
  • 1.8k
  • 855

chapter 37recapपिछले चैप्टर में हम पढ़ते हैं कि कार्तिक दुर्गा वनराजा शिवाय सभी लोग मासूम लड़कियों की तस्करी को रोक कर उन लड़कियों को सही से सुरक्षित से हेल इन थे हेवन में भेज देते हैं और घर पर आकर अपने अपने कमरे में जाकर सुकून से सो जाते हैं अब आगे।शर्मा निवास में इस वक्त सुबह-सुबह शर्मा निवास में अंकिता जी की आवाज गूंज रही थी। जो नौकरों से जल्दी-जल्दी से किसी चीज की तैयारी करने के लिए चीला रही थी। राम जी सोफे पर बैठे हुए अखबार पढ़ते हुए चाय पी रहे थे, राम जी को देखकर अंकिता जी बोली यह