बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 36

रीकैपपिछले चैप्टर में हमें पढ़ते हैं कि शिवाय वनराज कार्तिक और दुर्गा चुप कर घर से निकल जाते हैं जहां शिवाय और कार्तिक एक ट्रक का पीछा करते हुए जाते हैं तो दुर्गा और वनराज लड़कियों को बचाने के लिए उसे खंडार में जाते हैं।अब आगे शिवाय और कार्तिक एक-एक कर कर वहां सारे गुंडो को पीट रहे थे ।जहां शिवाय गुंडो को अपने फाइटिंग स्किल से पीट रहा था ,तो कार्तिक हाथों में छोटी-छोटी सुई से फाइट कर रहा था । इस वक्त दोनों ऐसे फाइट कर रहे थे जैसे वहां कोई हॉलीवुड की एक्शन मूवी बन रही हो एक-एक कर