बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 34

  • 243
  • 69

रीकैपपिछले चैप्टर में हम यह पढ़ते हैं कि सांची पेंटिंग क्लासेस जाने की जिद करती है पर मोहिनी जी उसे मना कर देती है तभी उर्मिला जी वहां आ कर मोहिनी जी को दो बातें सुनाती है  और सांची को पेंटिंग क्लासेस जॉइन करने की परमिशन दे देती है। दूसरी तरफ एक कमरे में चारों नकाबपोश एक आदमी को कैप्टन   को बताते हैं कि उन्होंने लड़कियों को बचा लिया है तो कैप्टन उन्हें बोलता है कि उन्हें और  लड़कियों की बैच को  रोकना है । कैप्टन  की बात सुनकर, चारों नकाबपोश उसका आर्डर मानते हैं।। कैप्टन के जाते ही नकाबपोश भी वहां से चले