रीकैप ।पिछले चैप्टर में हम पढ़ते हैं कि किस तरह से पालकी अमेरिका जाने की ज़िद करती है। पहले तो घर वाले उसे अकेले अमेरिका भेजने के लिए हिचकी चाहते हैं पर जब शिवाय बताता है कि प्रणय भी अमेरिका जा रहा है तो बाकी सब भी पालकी को अमेरिका जाने की परमिशन दे देते हैं। अब आगेकपाड़िया हाउस में इस वक्त सांची और मोहिनी जी में बहस चल रही थी ।क्योंकि सांची फिर से, एक नई डिमांड शुरू हो गई थी जिसे पूरा करने के लिए जिद कर रही है।सांची के सर पर पेंटिंग आर्टिस्ट बनने का भूत सवार हो गया था जिसकी