सुनहरी रेत का रहस्य

  • 702
  • 1
  • 228

भाग 1 – रेत में छुपा संदेश17 साल की नेहा को पुराने रहस्यों और इतिहास में बेहद दिलचस्पी थी। गर्मी की छुट्टियों में जब वो अपने चाचा के साथ राजस्थान के जैसलमेर आई, तब उसे अंदाज़ा भी नहीं था कि ये छुट्टियां उसकी जिंदगी बदल देंगी।एक रात, पुराने हवेली की छत पर सोते वक़्त नेहा को एक अजीब सा सपना आया —एक आदमी रेत में डूबता जा रहा था और कह रहा था,"सुनहरी रेत के नीचे दबा है वो दरवाज़ा... जो खोलेगा समय का पिटारा।"सुबह उठते ही नेहा ने अपने सपने की बात चाचा को बताई। चाचा हँसे,“ये तो बस