मृत्यु कोई अंत नहीं, बल्कि शुरुवात है उस सच्चाई की जिससे तुम आज तक भागते आ रहे हो | स्वागत है मेरे इस न्यालय में जहा तुम जानोगे हर उस चेहरे की सच्चाई जिसने अपनी ज़िन्दगी तो सही जिया मगर फिर भी... वो कर्म ना कर पाया | कुछ ऐसी कहानिया जो तुम्हे सोचने पर मजबूर कर देंगी की आखिर क्या सही फैसला रहेगा? और वो फैसला... तुम लोगे........