पिछले चैप्टर में हमने यहां पढ़ की शेखर जी की मां मोहिनी जी की सासू मां तेज जी की पत्नी उर्मिला जी घर आई है वह आते ही मोहिनी जी को ताना देना शुरू करती है। तभी शेखर जी वहां पहुंचते हैं फिर वह उनकी हाल-चाल पूछते हैं ।। तभी शेखर जी की बेटी सच्ची वह आती है और उर्मिला जिसे गाले लगाकर उनसे बातें करती हैपर शेखर जी को इग्नोर करती है । यह बात शेखर जी में दिल में चुभती है। कपाड़िया मेंशन में आरोही आती है और बच्चो के साथ मिलकर नाश्ता करती है। शिवाय और वनराज मूर्ति लाने