बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 29

  • 306
  • 162

रीकैप पिछले चैप्टर में हम पढ़ते हैं कि सभी लोग नवरात्रि की तैयारी करना शुरू कर देते हैं। वनराज और शिवाय एक दूसरे से बात कर ही रहे थे कि तभी  वह दुर्गा आती है।  प्रणय के साथ फ्लर्ट  करती है।। रुचिता और  वनराज  ,अपनी कुछ स्पेशल ममेंट्स एक दूसरे के साथ बिताते हैं। अब आगेकपाड़िया हाउस में इस वक्त मोहिनी जी भी नवरात्रि की तैयारी कर रही थी वह भी बहुत ही भागते दौड़ते हुए ।इस वक्त कपाड़िया हाउस हमेशा की तरह सुनसान और बेजान  नहीं था आज कपाड़िया हाउस में हलचल थी। मोहिनी जी ने इस वक्त मल्टी कलर की चमकीली साड़ी  , गुजराती स्टाइल में साड़ी