रीकैपपिछले चैप्टर में हम पढ़ते हैं कि दुर्गा खुशी जी को मानती है दूसरी तरफ कौरव बोलता है कि बुआ आपने मेरे लिए गिफ्ट नहीं लाया दुर्गति तीनों बच्चों को गले लगा कर उन्हें गिफ्ट देती है। बाकी सब डाइनिंग टेबल पर बैठकर अपना अपना संडे प्लान करते हैं जहां बच्चे पिकनिक के लिए पार्क जाने वाले थे इंद्रजीत वनराज ऑफिस के लिए जाने वाले हैं शशांक राम जी और सिद्धार्थ जी ऑफिस मीटिंग के लिए चले गए बाकी लेडिस शादी की तैयारी के बारे में बात करना चाहते हैं। अब आगे इस वक्त सुबह के 10:00 बज चुके थे और सभी भी लोग