बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 25

  • 315
  • 126

पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की दुर्गा तीन लड़कों को बहुत बुरी तरह से पीटती है। क्योंकि वह तीन लड़के एक बेचारी मासूम लड़की को छेड़ते हैं। तभी खुशी जी दुर्गा को गुस्से से पुकारती है ।खुशी जी की आवाज सुनकर दुर्गा एकदम डर के मारे पीछे मूर्ति है तो देखती है कि खुशी जी बहुत ही ज्यादा गुस्से में है। कार्तिक खुशी जी के गुस्से में और घी डालता है जिसकी वजह से दुर्गा कार्तिक पर चीड़ जाती है।तब तक खुशी जी घर के अंदर जा चुकी थी दुर्गा मासूम सी शक्ल बनाकर सभी घर वालों को देखते हैं