बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 23

  • 276
  • 90

चैप्टर 23। रीकैप पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की किस तरह सभी बच्चों के साथ घुल मिलकर हंसते हुए बातें करते हैं वहीं दूसरी तरफ बच्चों को देखकर आरोही के मन में अजीब सी फीलिंग आती है जैसे वह उसी के अंश। दूसरी तरफ शेखर जी मोहिनी जी को नहला कर रेडी करते हैं पर इसमें भी वह उन्हें चोट पहुंचा ही देते हैं। अब आगे जैसे ही शेखर जी यह देखते हैं कि , वहां मोहिनी जी कुछ खाअ नहीं रही है तो वह उन पर चिल्लाते हैं और उन्हें जबरदस्ती खाना खिलाते हैं। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों है।(फ्लैशबैक) 20