रीकैपपिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की किस तरह से सब मिलकर बातें करते हैं और सारे लेडिस किचन में एक दूसरे की हेल्प करते हैं । शिवाय बच्चों को उठाकर उन्हें फ्रेश कर वा कर रेडी करता है।कार्तिक और सन्नवी की मस्ती देखकर शिवाय को जलन होती है।अब आगे जैसे ही बच्चे शिवाय के साथ नीचे आते हैं तो सब उन बच्चों को देखकर सब शॉक्ड और हैरान रह जाते हैं।सबकी ऐसी नजरे देखकर शिवाय को और भी बेचैनी हो रही थी पर इस बेचैनी में शिवाय इस बार अकेला नहीं था। सबका ऐसा रिएक्शन देखकर कार्तिक को भी डर