पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की किस तरह से सभी लोग कपाड़िया मेंशन के लिए जाने के लिए तैयार होते हैं। अब आगे कपाड़िया मेंशन के बाहर तीन गाड़ियां आकर रूकती है जिसमें पहले गाड़ी में आरोही शशांक अंकिता जी राम जी निकलते हैं। दूसरे गाड़ी में यश जी जय जी सिद्धार्थ जी निकलते हैं। तीसरे में और आखिरी गाड़ी में तरुण और वीरा बाहर निकलते हैं। सभी पहले एक दूसरे से गले मिलते हैं आरोही तरुण भी एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं और हाथ पकड़ कर अंदर चले जाते हैं। अंदर जाते ही वह देखते हैं कि हाल में खुशी जी, रमन जी