चैप्टर 4 मुंबई सपनों का शहर, रात में भी उजाले से चमकने वाला शहर। यह शहर सबसे ज्यादा जाना जाता है बॉलीवुड और दूसरा अंडरवर्ल्ड। यह शहर बेरोजगार को रोजगार देता है तो क्राइम का दूसरा नाम ही मुंबई है। ठक्कर विलाएक बड़ा सा महल जिसके चारों ओर सिर्फ जंगल ही जंगल है वह महल सुनहरे मार्बल से बना हुआ था जो मॉडर्न एंड ट्रेडीशनल दोनों व्हाइट दे रहा था। इसी घर के आंगन में एक औरत तुलसी के पौधे में जल चढ़ाते हुए बोली है तुलसी माता मुझे ना एक अच्छी सी सीधी साधी बहु देना जिसे मैं अपनी बेटी बना कर रखूंगी,