24 पिछले चैप्टर में हम पढ़ते हैं कि माया के घर में नवरात्रि की पहली आरती हो रही थी और वहीं दूसरी तरफ अभय और रोहन माया की बात कर रहे थे जिसकी वजह से इंद्रजीत को बड़ा गुस्सा आ रहा था। अब आगे इंद्रजीत शावर के नीचे भीगते हुए अपने आप से बोला की क्या हो रहा है मुझे क्यों मैं उस लड़की की तरफ इतना खिंचाव महसूस कर रहा हूं क्या किसी के दो मुलाकात में इतना खिंचाव महसूस होता है क्या?आखिर क्यों मुझे उस लड़की के आसपास होने पर अपनापन लगता है आखिर क्यों मेरा दिल उसके सामने होने से