रीकैप पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की लेट आने की वजह से इंद्रजीत माया को सजा देता है। माया इंद्रजीत को कोसते हुए अपना पनिशमेंट पूरा कर रही थी कि तभी राहुल उसके सामने आ जाता है और उसके यू सीडीओ से उतरने का कारण पूछता है तो माया बताती है कि लेट आने की वजह से इंद्रजीत ने उसे पांच बार केबिन से लेकर ग्राउंड फ्लोर तक सीडीओ से चक्कर काटने के लिए कहा है। उसके बाद वह इंद्रजीत की राहुल के सामने बरायी करती रहती है राहुल उसे रोकता है और उसके लिए पानी की बोतल और सैंडविच लाता है।