रीकैप पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की किस तरह से मोहना एक टेंपो वाले की जान बचाती है और यह सब रोहन देखा है और वह मोहना से अट्रैक्ट हो जाता है दूसरी ओर जब मोहन कॉलेज पहुंचती है तो उसे पता चलता है कि रुचिता ने आज कॉलेज में क्या हंगामा किया है और उसे यह भी पता चलता है की आरती को जॉब मिल गई है वह आरती को बधाई देती है और अपने क्लास के लिए निकलती है इंद्रजीत के कंपनी में माया लेट पहुंचती है जिसकी वजह से इंद्रजीत माया को पनिशमेंट देता है अब आगे माया के