इश्क की लाइब्रेरी। - 18

  • 246
  • 69

रीकैपपिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा कि किस तरह कल्याणी जी माया को मंदिर से खींच कर लाती है और उसे जोरदार थप्पड़ मारती है। जिसकी वजह से माया उन्हें बोलती है कि मदद करना तो उन्होंने ही सिखाया है तो अब उसे थप्पड़ क्यों पड़ा ,इतना बोलकर वहां से चली जाती है। इंद्रजीत के कंपनी में इंद्रजीत रोहन से बोलता है कि माया जॉब कर  चाहती है या पेनल्टी देना चाहती है। तीसरी  तरफ हम देखते हैं कि अंजलि कुणाल को रुचिता के द्वारा दिए गए पैसों उसे वापस करनें बोलती है,वरना वह उसे पर धोखाधड़ी और मानहानि का केस दर्ज करवाएगी।।अब