इश्क की लाइब्रेरी। - 16

  • 495
  • 183

पिछले चैप्टर में हमने पढ़ा की सभी लोग माया के घर में रुक जाते हैं सुबह रेणुका जी जल्दी से उतर सबके लिए नाश्ता बनाती है और टिफिन बनती है कल्याणी की माया को लेकर मंदिर के लिए निकल जाती है तो बाकी सब स्कूल कॉलेज के लिए आरती भी अपने घर में सब काम खत्म कर कर कॉलेज के लिए निकल जाती है पर मोहन कॉलेज को देर से आने का बोल कर उनके साथ नहीं जाती है इंद्रजीत और राहुल दोनों ऑफिस के लिए निकल जाते हैं माया और कल्याणी जी जैसे ही मंदिर से बाहर आते हैं