इश्क की लाइब्रेरी। - 14

  • 243
  • 81

Ishq ki libraryरीकैप पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा कि किस तरह सारी लड़कियां माया को मनाने की कोशिश करती है कि उसे इंद्रजीत के कंपनी में जॉब करना चाहिए। तभी अभिषेक आता है और उनसे कहता है कि उसने सबके लिए छत पर गड्ढे विचार दिए हैं तो ऊपर जाकर सो सकते हैं वह इतना बोलकर वहां से चला जाता है। अभिषेक के बाद पीछे-पीछे सारी लड़कियां चली जाती है पर माया और मोहना माया के कमरे में ही रहते हैं। दूसरी तरफ राहुल आरती को छोड़ने के लिए उसके साथ उसके घर चलता है। अब आगे।राहुल जैसे ही आरती के घर