Hello guys Let's start this story रश्मि पूनम और कार्तिक से कहती हैं - यानी तुम दोनों मेरे बचपन के friend पूपू और कातू हो।रश्मि के मुंह से पूपू और कातू नाम सुनकर कार्तिक को भी बचपन की बातें याद आ गई।पूनम ने फिर उन दोनों से कहा - तुम दोनों कैसे हो जो अभी तक भी एक-दूसरे को नहीं पहचान पाए और रश्मि तुम हमें छोड़कर बाहर क्या चली गई तुम तो हमें भूल ही गई और मैं पागल तुम्हें पहली बार देखते ही पहचान गयी। पता है तुम्हारे जाने के बाद हमने एक-दूसरे से promise किया था कि तुम्हारे अलावा