Hello guys Let's start the story रश्मि ने अपने भाई से पूछा आप यहां कैसे? तो राहुल ने कहा - मैं तुम्हें लेने आया था। क्या हुआ तुम्हें? ज्यादा सिरियस तो नहीं ? चलो मैं तुम्हें hospital लेकर चलता हूं।रश्मि अपने भाई से कहती हैं - भाई मैं बिल्कुल ठीक हूं। इनसे मिलो ये है मेरे दोस्त पूनम और कार्तिक।फिर पूनम और कार्तिक राहुल को hello बोतलें है बदलें में राहुल भी उन्हें hello बोलता है और उन दोनों को रश्मि का ख्याल रखने के लिए thank you भी बोलता है।फिर राहुल रश्मि को लेकर घर आ जाता है और कार्तिक पूनम