महाशक्ति – एपिसोड 39"देवत्व की परीक्षा और मोह का जाल"---️ प्रस्तावना – चार कुलों की यात्रा पूरीअब तक अर्जुन, अनाया और ओजस नेनागकुल की चेतना,गंधर्व लोक की ध्वनि,असुर लोक के पाप,को पार करते हुए तीनों अपने भीतर के अंधकार से मुक्त हुए हैं।पर अब जो आने वाला है, वह माया और मोह की वो दुनिया है —जहाँ सत्य और झूठ में अंतर करना भी कठिन होता है।उनकी अगली यात्रा थी — देवकुल की ओर।--- देवकुल का द्वार – प्रकाश की सरहदगुरुजी ने बताया:"देवकुल तक पहुँचना आसान नहीं…क्योंकि वहाँ पहुँचने से पहले,तुम्हें अपने भीतर का मोह छोड़ना होगा।"तीनों एक ऊँचे