Chapter 10: एक नई शुरुआत, एक पुरानी साज़िश मुंबई की सुबह कुछ अलग थी — बादलों से ढकी, हवा में ताजगी और दिलों में एक नई उम्मीद। आरव और काव्या अब एक-दूसरे के साथ काम ही नहीं, ज़िंदगी भी बाँटने लगे थे। आरव की स्क्रिप्ट अब एक वेबसीरीज़ का रूप ले चुकी थी और उसका पहला एपिसोड रिलीज़ होने ही वाला था। दोनों की मेहनत रंग लाने लगी थी। काव्या ने अपनी एक नई पहचान बना ली थी — ग्लैमर से अलग, असली। और आरव? अब उसे सिर्फ एक स्ट्रगलर नहीं, एक विज़नरी राइटर कहा जाने लगा। लेकिन... हर