एकतरफा प्यार और अनकहा डर

शहर के एक व्यस्त बस स्टॉप पर, सुबह की भीड़-भाड़ में दो जिंदगियां रोज़ाना एक-दूसरे के करीब आती थीं, पर कभी पूरी तरह मिल न सकीं। एक था रोहन, सीधा-सादा और शांत स्वभाव का, जो सबकी इज़्ज़त करता था। उसकी आँखों में एक अजीब सी मासूमियत थी जो दूसरों को भा जाती थी। दूसरी थी पलक, जो हमेशा गुमसुम सी रहती थी, अपनी ही दुनिया में खोई हुई. उसकी खामोशी में एक गहरा राज़ छिपा था, जिसे समझने की हिम्मत कोई नहीं कर पाता था।वे दोनों रोज़ाना एक ही बस से कॉलेज जाते थे। रोहन बस स्टॉप पर पलक को