महाशक्ति - 35

  • 159

महाशक्ति – एपिसोड 35"भविष्य का रहस्य और छाया की चाल"---️ भूमिकाजब लगता है कि अंधकार मिट गया है, तब उसकी परछाईं सबसे लंबी होती है।अर्जुन और अनाया ने प्रेम और शक्ति से वज्रकेश को हराया — लेकिन जो आने वाला है, वह किसी राक्षस से नहीं, बल्कि काल से जुड़ा है।--- तपस्थल की नई सुबहअर्जुन और अनाया अब रोज़ सुबह बालक के साथ साधना करते।उसका नाम उन्होंने रखा — ‘ओजस’क्योंकि उसकी आँखों में ओज था, मौन में मंत्र था, और चाल में ब्रह्मज्ञान।ओजस दिनभर कुछ नहीं बोलता — लेकिन वो ध्यान में बैठता, शिवलिंग को निहारता और हर छोटी