समीक्षा : उपन्यास डार्क हॉर्स लेखक नीलोत्पल मृणाल

  • 186
  • 69

समीक्षा : उपन्यास डार्क हॉर्स लेखक नीलोत्पल मृणालउपन्यास डार्क हॉर्स कहानी है उन युवाओं की जो अपने और अपने परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए अपना घर - द्वार , शहर, गांव सब छोड़ कर दिल्ली मुखर्जी नगर में आ कर अपनी प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं  की तैयारी में जुट जाते है , यह कहानी उनके जीवन में मिलने वाली सफलताओं और असफलताओं के बीच के संघर्ष को प्रदर्शित करती है जैसा के उपन्यास की शुरुआत में भूमिका में नीलोत्पल मृणाल ने लिखा है कि संभवत: जिस उम्र में आदमी के पास सबसे अधिक ऊर्जा रहती है,  कुछ करने का पुरजोर