भूतनी के रिश्तेदार! - अध्याय 3

“भूतनी के रिश्तेदार” का अध्याय 3: भूतिया लव ट्रायंगल---अध्याय 3: भूतिया लव ट्रायंगलठकुराइन हवेली की हवा आज कुछ बदली-बदली सी थी। रेखा भूतनी ने गुलाब का इत्र लगाया था, आंखों में काजल गाढ़ा किया था और “प्यार हुआ चुपके से” वाले सॉन्ग पर धीमे-धीमे लहराते हुए चुन्नीलाल की तरफ बढ़ रही थी।चुन्नीलाल, जो अब *भूतों के रणबीर कपूर* बन चुके थे, थोड़ा नर्वस था।“रेखा जी, आप तो बहुत डेडिकेटेड लग रही हैं... कहीं ये रील लव स्टोरी में न बदल जाए।”रेखा –  “चुप रहो! आज एक स्पेशल रील है… जिसमें रोमांस भी है… और ट्विस्ट भी।”उसी समय हवेली का बड़ा दरवाजा