तुम्हारी चाहत में

  • 537
  • 2
  • 159

लव स्टोरी टाइटल: "तुम्हारी चाहत में"मुख्य किरदार:गौतम: शांत, समझदार और दिल से बेहद सच्चा।कायरा: चंचल, हंसमुख और दिल से बहुत गहरी।"तुम्हारी चाहत में" — एक अनकही मोहब्बत की दास्तानकॉलेज का पहला दिन था। भीड़ में बहुत से चेहरे थे, लेकिन गौतम की नजर सिर्फ कायरा पर जाकर रुकी। वो गुलाबी दुपट्टा उड़ाती, हँसती हुई क्लासरूम की तरफ बढ़ रही थी। उसके हँसने का अंदाज़ जैसे गौतम के दिल में घंटियाँ बजा गया।गौतम, जो अब तक किसी लड़की से ठीक से बात नहीं कर पाया था, उसे देखता ही रह गया। पहली बार किसी की मौजूदगी इतनी खास लगी।कायरा को भी