Happy Reading --------------------------------- एक आदमी, लेदर की जैकेट और बूट्स में, काली जीन्स पहने, एक आलीशान ऑफिस के सोफे पर बैठा था। ऑफिस की दीवारों पर सफेद बोर्ड पर जगह-जगह लोगों और जगहों की तस्वीरें चिपकी थीं, और कागज़ों का ढेर बिखरा था। उसके एक हाथ में केस की फाइल थी, और दूसरे हाथ में पेपरवेट, जिसे वह यूँ ही घुमा रहा था, बिना ध्यान दिए।आदित्य मैं अपनी परफेक्ट, डार्क ओरा वाली ऑफिस में, एक लैम्प की रोशनी में फाइल पढ़ने की कोशिश कर रहा था।केस: गुमशुदा या फिर भागी हुई वारिस। फैसला अभी बाकी है।दिन की शुरुआत एकदम क्लासिक रही थी। क्लाइंट?