आखिरी बारिश का वादा

  • 381
  • 120

यह रही एक गीतों से भरी, भावुक त्रासदी प्रेम कहानी (2000+ शब्दों में) —शीर्षक: "आख़िरी बारिश का वादा"लेखक: विजय शर्मा ऐरी---प्रस्तावना:प्यार एक ऐसा एहसास है जो आत्मा को छू जाता है, पर जब वह प्यार अधूरा रह जाए तो ज़िन्दगी एक लंबा सन्नाटा बन जाती है। यह कहानी है दो प्रेमियों की, जिनकी मोहब्बत गीतों में गूंजती रही, लेकिन किस्मत ने उन्हें मिलाने से पहले ही तोड़ दिया...---अध्याय 1: पहली मुलाक़ात - इम्तिहान की दोपहरबारिश की हल्की बूंदें ज़मीन को भिगो रही थीं। कॉलेज के बाहर ऑटो के इंतज़ार में खड़ी थी अन्वी, सफ़ेद कुर्ता, नीली चुनरी और हाथों में