भूतनी के रिश्तेदार! - अध्याय 1

"भूतनी के रिश्तेदार!"**अध्याय 1: हवेली में हल्ला*।छिछोरागंज — नाम जितना अजीब, इतिहास उससे भी ज़्यादा। ये गांव बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर एक ऐसा इलाका था, जहाँ न मोबाइल नेटवर्क था, न रोजगार। लेकिन अफवाहें इतनी तेज़ चलती थीं कि व्हाट्सऐप भी शर्मा जाए।यह गांव सिर्फ दो चीजों के लिए मशहूर था: पहला, यहाँ के *पंडित बबलू बाबा*, जो अपने आप को "ओझा ऑन ड्यूटी" कहते थे, और दूसरा – *ठकुराइन हवेली*।  *ठकुराइन हवेली* का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते थे। कहा जाता था कि वहाँ एक भूतनी रहती है — *रेखा* नाम था उसका।