एक चिंगारी: प्यार और साजिश की दास्तान

  • 297
  • 78

एक चिंगारी: प्यार और साजिश की दास्तानहरीपुर गाँव में, जहाँ खेत हरे-भरे थे और हवा में मिट्टी की सौंधी खुशबू घुली रहती थी, वहाँ दो दिल ऐसे मिले जिनकी धड़कनें एक-दूसरे के लिए ही बनी थीं. उसका नाम था अमन, जो गाँव का सबसे होनहार और मेहनती लड़का था. उसके माता-पिता बेहद साधारण परिवार से थे और बड़ी मुश्किल से घर चलाते थे. अमन ने अपनी मेहनत से पढ़ाई की थी और गाँव में ही एक छोटी-मोटी नौकरी करता था. और वो थी प्रिया, जिसके पिता गाँव के सबसे बड़े ज़मींदार और अमीर व्यक्ति थे. प्रिया के पास वो सब