जौन एलिया - दर्द और विद्रोह का शायर

  • 225
  • 54

किताब: जौन एलिया - दर्द और विद्रोह का शायर---अध्याय 1: शुरुआती ज़िंदगी की कहानी14 दिसंबर 1931 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जौन एलिया का जन्म हुआ। उनका असली नाम सैयद हुसैन जौन असगर एलिया था। वे एक ऐसे परिवार में जन्मे जहाँ किताबें, शेरो-शायरी और इल्म की रौशनी हर कोने में फैली हुई थी। उनके पिता शफीक हसन एलिया स्वयं एक विद्वान और कवि थे, जिन्होंने जौन के भीतर ज्ञान की लौ जलाई।अमरोहा का माहौल, सूफी सोच, धार्मिक परंपराओं और साहित्यिक चर्चा से भरा हुआ था। बचपन से ही जौन को फारसी, अरबी, संस्कृत और अंग्रेजी में रुचि