समीक्षा : ढाई चाल लेखक नवीन चौधरी

  • 189
  • 54

समीक्षा : ढाई चाल लेखक नवीन चौधरी अब बात करते है : ढाई चाल लेखक नवीन चौधरी का उपन्यास जनता स्टोर की कहानी को आगे बढ़ाते हुए अगली कहानी है इस उपन्यास में भी पिछले उपन्यास के जैसे दोस्ती , प्यार , गद्दारी ,और राजनीति दांव पेचों से भरे हुए किस्सों के साथ भरा हुआ मनोरंजक उपन्यास है ! ये आपको अपने आप में बांधे रखता है , जनता स्टोर और ढाई चाल पढ़ते हुए एक बात की अनुभति होती है के जब आप किसी से नफरत करते है तो आपकी नफरत सच और झूठ के अंतर को खत्म कर देती है