लव लैटर

  • 207
  • 57

राहुल और प्रिया अपने दो प्यारे प्यारे बच्चों बंटी और पिंकी के साथ अपने छोटे से परिवार में खुशहाल जिंदगी जी रहे थे । ये दोनों बच्चे कम और चलते-फिरते शरारत के पैकेट ज़्यादा थे. घर में कभी वॉशिंग मशीन में दाल धोने की कोशिश हो रही होती तो कभी टीवी रिमोट को फ्रीजर में रखकर 'कूल' करने का नया आविष्कार चल रहा होता.एक दिन दोपहर को, जब प्रिया अपनी पसंदीदा वेब सीरीज़ देखते हुए (हाँ, खाना बनाने के नाम पर बस सब्ज़ियां काट रही थी) अचानक बंटी हांफता हुआ उसके सामने प्रकट हुआ. उसकी शक्ल ऐसी थी मानो अभी-अभी