गरिमा, नेहा और अनिका – ये स्कूल के ज़माने से बेस्ट फ्रेंड्स थीं. उनकी दोस्ती इतनी पक्की थी कि अगर एक को छींक आती, तो बाकी दो अपने आप टिश्यू लेकर हाज़िर हो जातीं.बस एक ही परेशानी थी : अनिका. अनिका को हर तीसरे-चौथे महीने प्यार हो जाता था, और उसके बाद उसका दिल टूट जाता था.इतनी रेगुलैरिटी थी कि गरिमा और नेहा को उसके सारे डायलॉग्स याद हो गए थे, और हो भी क्यों ना अपना टूटा दिल लेकर अपना ग़म भुलाने अनिका अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के पास ही आती थी।आज भी कुछ ऐसा ही दिन था. गरिमा और नेहा