भाग 1: नज़रों से शुरू हुई दास्तानसत्या… एक साधारण लेकिन समझदार लड़का। छोटे से गाँव में रहने वाला, पढ़ाई में अच्छा, लेकिन दिल का और भी अच्छा। जब वह कक्षा 7 में पढ़ने के लिए अपने गाँव से लगभग 5-6 किलोमीटर दूर एक स्कूल में दाखिला लेता है, तब उसे नहीं पता होता कि ज़िंदगी में एक नई कहानी शुरू होने वाली है।हर रोज़ वह ऑटो से स्कूल जाता। तो बस पढ़ाई और मेहनत ही उसका लक्ष्य होता।लेकिन सब कुछ बदल गया, जब अगली साल — कक्षा 8 में — एक नई लड़की स्कूल में आई। उसका नाम था