टाम ज़िंदा हैं - 13

  • 303
  • 75

टाम जिंदा है ------- (13) " तुम तो अब सरकारी गवाह हो " भवानी सिंह ने बोला। "पर किसके " फिर उसने रुक के बोला। "एक बार तुम बोलदो, बस उसके गैंग के बारे जज साहब के करीब --- तो बस हम तुम्हे कुछ नहीं होने देंगे। " सवेर ऐसे ही सब की चढ़ती है.. फिर वही सब काम कर के फिर से सवेर की इंतजार मे सौ जाओ। बस यही सब की दिन चर्येया है।कुछ अलग कुछ नहीं... सब थके थके से रहते है, कयो? चलना फिरना दौड़ना भागना बस, सब कचरे के डिब्बे मे।भावनी ने कहा,"---- उसको फोन