अब यह तो आपको भी पता चल ही गया कि आज (01 जुलाई) मेरा जन्मदिन है। हालांकि ये कोई विशेष बात नहीं है। हर किसी का एक निश्चित दिन जन्मदिन होता ही है। पर इस वर्ष का जन्म दिन मेरे लिए कुछ खास तो है ही। क्योंकि आज मेरे प्रिय मित्र यमराज खाली पीली जन्मदिन की बधाई देने के साथ मेरा साक्षात्कार लेने पर अड़ गये। मैंने उसे समझाने का प्रयास कि कौन सा मैं कोई बड़ा/प्रतिष्ठित व्यक्ति हूँ, वैसे भी तुझे पता ही है कि मेरा व्यक्तित्व कितना आड़ा टेढ़ा है, जो कितने लोगों को पसंद आता