रीकैपपिछले चैप्टर में आपने यह देखा कि शिवाय कांफ्रेंस के साथ बोलता है कि वह सिंगल है और वह सिंगल पैरंट है उसने आज तक अपनी लाइफ में किसी लड़की को आने नहीं दिया है ना आगे आने देगा उसकी लाइफ में सिर्फ उसके बच्चे और उसका परिवार ही इंपॉर्टेंट है। शिवाय की बात सुनकर सब लोग हैरान रह जाते हैं खासकर तरुण ,आरोही ,मल्होत्रा फैमिली और शर्मा फैमिली ।शेखर जी का प्लान फ्लॉप हो जाता है कपाड़िया उसको इंसल्ट करने का । उन्हें करारा जवाब मिलता है।अब आगेसिद्धार्थ और राम जी की बात सुनकर अर्णव जी बोले कैसे रिएक्ट करने