समीक्षा : जनता स्टोर लेखक नवीन चौधरी

  • 177
  • 51

समीक्षा :  जनता स्टोर लेखक नवीन चौधरी  लेखक नवीन चौधरी जी का उपन्यास जनता स्टोर में भारतीय छात्र राजनीति में होने वाले सभी राजनीतिक दांव पेचों को बखूबी इतनी बारीकियों से बताता है के लगता नही के आप कोई उपन्यास पढ़के रहे इसकी पढ़ प्रतीत होता है जैसे आप किसी सत्य घटना पर आधारित रिपोर्ट को पढ़ रहे , नवीन चौधरी जी का लेखन बहुत उम्दा है ये आप को कहानी में ऐसा बांध देता है के आप ना चाहते हुए भी आप इसको पढ़ना रोक नहीं पाते ...इस उपन्यास में दोस्ती, प्रेम, धोखा, राजनीतिक दाँव-पेंच का बखूबी सुंदर वर्णन कहा