डी. एन. प्रसाद प्रतिष्ठित कथा रचना की शिल्पी नीलम कुलश्रेष्ठ अपनी रचनाधर्मिता में श्रेष्ठ हैं। अनेक कहानी संग्रह व आधा दर्जन उपन्यास के साथ अन्यान्य रजनाधर्मिता की पोषिका नीलम कुलश्रेष्ठ की स्वयं चुनी गई दस कहानियों का संकलन हैं ‘मेरी कहानियाँ जिसे ‘कथामाला 39’ के अंतर्गत इंडिया नेटबुक्स ने श्रृंखलाबद्ध रूप से चुनिंदा कहानीकारों से स्वयं चयनित कहानियों का संकलन प्रस्तुत कराया है। ज़ाहिर है कहानीकार ने अपनी कहानियों से श्रेष्ठ कहानियों ,अपनी मन पसंद की रचना का रसायन परोसा है। संकलन की पहली कहानी` सफाई’ प्रदूषण को लेकर फैक्टरी के प्रबंधक व शासन के अधिकारी के बीच की