यह रही एक भावनात्मक, प्रेरणादायक और जीवन के हर रंगों से सजी एक हिंदी प्रेम कहानी — संवादों और बॉलीवुड गानों से सजी। लेखक: विजय शर्मा एरी।कहानी का नाम: "रंग तेरे मेरे प्यार के"लेखक: विजय शर्मा एरीभाग 1: पहली मुलाक़ात – वो बारिश की शाम"शिवा! जल्दी कर यार, क्लास छूट जाएगी!" राघव ने आवाज़ लगाई।शिवा, दिल्ली यूनिवर्सिटी में फाइन आर्ट्स का स्टूडेंट था। रंगों से उसे इश्क़ था, और दुनिया की भीड़ में वो अपनी तन्हाई तलाशता रहता था। कॉलेज के कैंपस में बारिश की पहली बूँदें गिर रही थीं, और वो बस स्टॉप पर खड़ा स्केच बना रहा था।तभी