मेरी मोहब्बत - 1

  • 714
  • 231

मेरा नाम है सीमा, और मैं दिल्ली की एक बड़ी सोसाइटी (society) में रहती हूँ। मेरा घर चौथी मंजिल (floor) पर है, जहाँ से सड़क पर कारों की लंबी कतारें और चमकते हुए lights दिखाई देते हैं। आसमान में हवाई जहाज उड़ते हैं, और सुबह की धूप मेरे कमरे में आकर मुझे जगाती है।मैं 19 साल की हूँ, और एक अच्छे कॉलेज (college) में पढ़ती हूँ। मेरी जिंदगी पहले बहुत मजेदार थी—दोस्तों के साथ हँसी-मजाक, कॉलेज की parties, और घर पर मम्मी-पापा का प्यार। लेकिन अब सब बदल गया है। आज मैं तुमसे अपनी कहानी शेयर (share) करना चाहती हूँ,